Home » NCR » 6 वें एमिटी इंटरनेशनल ओलिंयपियाड का आयोजन

6 वें एमिटी इंटरनेशनल ओलिंयपियाड का आयोजन

👤 admin6 | Updated on:22 May 2017 7:25 PM GMT

6 वें एमिटी इंटरनेशनल ओलिंयपियाड का आयोजन

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नोएडा।एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ कंपटिटिव इग्ज़ैमनेशन एंव एमिटी सेंटर फॉर सांइस ओलिंयपियाड द्वारा आज 6 वें एमिटी इंटरनेशनल ओलिंयपियाड का आयोजन एमिटी विश्वविद्यालय सैक्टर 125 नोएडा में किया गया। इस ओलिंयपियाड में 8 देशों के लगभग 200 अंतराराष्ट्रीय स्कूलों के छात्र ने हिस्सा लिया। इसके अलावा भारत के 117 स्कूलों के छात्रों ने भी इस ओलिंयपियाड में हिस्सा लिया। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित एंव जीवविज्ञान के विषयों पर ओलिंयपियाड का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती जयश्री चौहान एंव एमिटी विश्वविद्यालय के ग्रुप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने किया।

श्रीमती जयश्री चौहान ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी इंटरनेशनल ओलिंयपियाड का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया जाता है कि अंतराराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों के वैज्ञानिक कौशल एंव ज्ञान में विकास हो साथ ही इस मंच के माध्यम से युवा छात्र अपने विचारों को आपस में आदान प्रदान कर सके।

एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ कंपटिटिव इग्ज़ैमनेशन की निदेशिका सुश्री मीनाक्षी रावल ने ओलिंयपियाड के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस ओलिंयपियाड में हिस्सा लेने के लिए आज़रबाइजान, अफग़ानिस्तान, बांग्लादेश, तुर्कमेनिस्तान, तुर्की, कजाखस्तान, रोमानिया, मोलदोवा, नेपाल से लगभग 200 छात्रों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा 117 दिल्ली/ एनसीआर के भारतीय छात्रों ने भी हिस्सा लिया है। जिसमें डीपीएस नोएडा, केंद्रीय विद्यालय नोएडा, डीपीएस वसंत कुंज एंव एमिटी इंटरनेशनल स्कूलस के छात्र है। उन्होने सभी प्रतिभागियों को सलाह दी कि सभी प्रश्नों के जवाब दे और कोशिश करे पंरतु कोई प्रशन छोडे नहीं। उन्होने सभी छात्रों को ओलिंयपियाड के लिए बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।

बांग्लादेश के इंटरनेशनल टर्किश हेप स्कूल के छात्र मशरूल हारवे ने कहा कि यह मंच अंतराराष्ट्रीय स्तर पर अनावरण प्रदान करता है जिससे हमें भविष्य के व्यवसाय में मदद मिलेगी। उन्होने एमिटी को ओलिंयपियाड आयोजन के लिए धन्यवाद किया।सभी छात्रों ने अपने देश के झंडे को साथ अपना परिचय दिया। ओलिंयपियाड के दौरान छात्रों को विशेषयों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

पहले दिन छात्रो ने थीओरम इग्जैंम में हिस्सा लिया वही दूसरे दिन प्रयोगों का आयोजन होगा। इस ओलिंयपियाड के परिणाम शनिवार तक आएगे।

Share it
Top