Home » NCR » लूट व स्नैचिंग का कुख्यात आरोपी अनिल सहयोगी सहित अरेस्ट

लूट व स्नैचिंग का कुख्यात आरोपी अनिल सहयोगी सहित अरेस्ट

👤 manish kumar | Updated on:12 Oct 2019 6:25 PM IST

लूट व स्नैचिंग का कुख्यात आरोपी अनिल सहयोगी सहित अरेस्ट

Share Post

दिल्ली। स्पेशल सेल की साउथ वैस्टर्न रेंज की टीम ने लूट व स्नैचिंग करने वाले एक वुख्यात आरोपी को उसके साथी सहित अरेस्ट किया है। इनकी पहचान अनिल उर्प नरेंद्र और अरुण उर्प टन्नी के रूप में हुईं है। आरोपी अनिल लूट, स्नैचिंग, मर्डर और अटेम्प टू मर्डर जैसे दो दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए हैं।

डीसीपी स्पेशल सेल संजीव वुमार यादव द्वारा दी गईं जानकारी के अनुसार 11 अक्तूबर को पुलिस टीम को एक इनपुट मिला जिससे पता चला कि वुख्यात अपराधी अपने सहयोगी के साथ वारदात करने के इरादे से निजामुद्दीन एरिया में आएगा। इस इनपुट पर कार्रवाईं करने के लिए एसीपी संजय दत्त के सुपरविजन और इंस्पेक्टर संजीव वुमार व मान सिह के नेतृत्व में एसआईं संदीप यादव, आनंद, पुनीत, गोपाल, एएसआईं लव वुमार, शिव मंगल, अशोक, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र चौधरी, जसवीर, राहुल, विकास, कमल, बलवान, संदीप, सलीमुद्दीन, प्रावीण कांस्टेबल मंजीत, रवि मिश्रा, गोविंद, मनीष, मोनू कर्मपाल और प्रादीप की एक टीम गठित की गईं जिसने बताईं गईं जगह पर ट्रेप लगा दिया। थोड़ी देर बाद ही दोनों आरोपियों को एक सपेद रंग की अपाचे पर आते देखकर पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा दिया। पुलिस को सामने देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिग कर दी। यह देखकर पुलिस टीम ने भी अपने बचाव में गोली चलाईं। अनिल के हाथ व पैर में गोली लगी जबकि अरुण के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुए।

Share it
Top