Home » पंजाब » 'मिस्टर इंडिया मेन्स फिजिक विजेता रेहान मिस्टर एशिया

'मिस्टर इंडिया मेन्स फिजिक विजेता रेहान मिस्टर एशिया

👤 Admin 1 | Updated on:16 May 2017 7:21 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री। जममू के रेहान दास देव अपने सपने को पूरा करने मुंबई आ पहुंचे और लगातार कड़ी मेहनत से रेहान मिस्टर इंडिया मेन्स फिजिक-2017 के चैमिपयन चुने गए हैं। भारतीय मर्दानगी के शंहशाह के चयन वाले इस टाइटिल को पाने के लिए अनुशासित दिनचर्या, वर्कआउट और विशेषज्ञ के दिशानिर्देशन के बूते रेहान ने ये सफलता हासिल की है।अपने फिटनेस के बारे में रेहान कहते हैं, 'मैं यकीन से कह सकता हूं कि फिटनेस हमारे अंदर से ही आती है। इसके लिए अनुशासन और लगन की जरूरत तो पड़ती है लेकिन सबसे बड़ी बात अपने दिमाग पर नियंत्रण की होती है। अगर आपने अपने दिमाग को कंट्रोल कर लिया है तो फिर शरीर भी दिमाग की बात मानता है। रेहान को मिस्टर वल्र्ड विपिन पीटर ने अपनी देखरेख में सफलता की ओर प्रेरित किया। फिर जाकर अहमदाबाद में आईबीबीएफएफ द्वारा आयोजित 57वीं सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैमिपयनशिप में रेहान ने सफलता हासिल की। इस चैमिपयनशिप में रेहान ने महाराष्ट्र की तरफ से हिस्सा लिया था। रेहान को अदभूत शारीरिक बनावट के लिए लंबाई की श्रेणी में 'नेशनल गोल्ड मेडल' दिया गया। साथ ही उन्होंने ओवरआल चैमिपयनशिप भी अपने नाम की। रेहान ग्लैमर दुनिया में नाम कमाना चाहते है। रेहान को कैमरे के सामने आने का बड़ा शौक है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटैन्ट रेहान ने अमेरिका स्थित सीएफए इंस्टीट्यूट से उच्च शिक्षा हासिल की है। मुंबई आकर रेहान ने न सिर्फ अपनी शारीरिक बनावट को निखारने के लिए लगातार कड़ी वर्कआउट की बल्कि उन्होंने रंगमंच के गुण भी सीखे। रेहान की कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत उन्हें पहली सफलता मिल चुकी है अपनी सफलता पर बात करते हुए रेहान ने कहा, 'मुझे अपने देश की ओर से प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने पर काफी गर्व महसूस हो रहा है। ऐसे फीजिक कॉन्टैस्ट में काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन मुझे अपने आस-पास मौजूद सकारात्मक ऊर्जा से काफी उमीद है।मेन्स फीजिक एक फिटनेस मॉडलिंग कॉन्टैस्ट है जो हर साल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वालों की शारीरिक बनावटए मांसपेशीय मजबूती और सुडौल शरीर को विभिन्न पैमानों पर परखती है। अब वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रहे हैं। ये प्रतियोगिता मंगोलिया में 18 मई से लेकर 21 मई तक आयोजित की जा रही है। रेहान की नजऱों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका ही सबसे बड़े गौरव की बात है।

Share it
Top