Home » पंजाब » स्माइल ने एनजीओ के लिए ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

स्माइल ने एनजीओ के लिए ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

👤 Admin 1 | Updated on:16 May 2017 7:22 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री। स्माइल फाउंडेशन ने भारत में अंतर्राष्ट्रीय क्षमता निर्माण पहल 'चेंज द गेम एकेडेमी' (सीटीजी एकेडेमी) लॉन्च करने के लिए वाइल्ड गेनजेन के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है। चेंज द गेम एकेडेमी खासकर जमीनी स्तर के एनजीओ और सीबीओ की क्षमताओं के निर्माण के लिए गठित और समर्पित अपने तरह का पहला ई-लर्निंग पोर्टल है।अपनी मजबूत कनेक्टिविटी के बावजूद जमीनी स्तर के एनजीओ और सीबीओ को उचित प्रबंधन व्यवस्था, संचार और जरूरी कौशल, या आंतरिक संगठन की तैयारियों के अभाव की वजह से फंडिंग और संसाधन जुटाने की राह में अक्सर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इन चुनौतियों को दूर करने के विजन पर केंद्रित चेंज द गेम एकेडेमी को स्थानीय समुदाय की कल्याणकारी परियोजनाओं की मदद के लिए लॉन्च किया गया जिससे कि इन योजनाओं के जरिये 'डिजिटल इंडिया' का लाभ जमीनी स्तर पर हासिल किया जा सके।

Share it
Top