Home » पंजाब » गूगल ने छोटे एवं मध्यम बिजनेस को डिजिटल बनाने में प्रतिबद्धता की पुष्टि की

गूगल ने छोटे एवं मध्यम बिजनेस को डिजिटल बनाने में प्रतिबद्धता की पुष्टि की

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 6:04 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। छोटे एवं मध्यम बिजनेस समुदाय को डिजिटल रूप से सशक्प बनाने के गूगल इंडिया के प्रयास में कंपनी ने प्रोग्रामस एवं उत्पादों की पूरी श्रृंखला पेश की, जिनके द्वारा चंडीगढ़ की एसएमबी सफल होने के लिए इंटरनेट व टेकनॉलॉजी की शक्पि का प्रयोग कर सकेंगी।आज शहर में आयोजित एक ईवेंट में, गूगल ने एसएमबी हीरोज 2017 के उतरी क्षेत्र के विजेताओं की घोषणा की। यह राष्ट्रव्यापी कार्यत्रढम है, जो प्रदर्शित करता है कि छोटे एवं मध्यम बिजनेसों ने किस प्रकार अपने विकास के लिए इंटरनेट अपनाया। एसएमबी हीरोज अवार्ड्स को 142 शहरों से जबरदस्त प्रतित्रिढया मिली, जिनमें होशियारपुर, राजकोट, राजामुंदरी, जमशेदपुर, कोयम्बटूर, हिसार, भीमवरम आदि जैसे शहर शामिल हैं। उतरी क्षेत्र में विजेता के रूप में उभरने वाले हर श्रेणी के तीन बिजनेस हैं फरीदा गुप्ता, बिजनेस इनोवेशन थ्dरो डिजिटल के लिए; पेन पंडित, वूमैन बिजनेस लीडर के लिए; और टेबललैब, इंपैटिंग चेज थ्रू डिजिटल के लिए। विजेताओं को श्री सुबोध सी अग्रवाल (रिटा. आईएएस) एडवाईजक्वर, फिक्की एवं भूतपूर्व प्रधान सचिव, पंजाब एवं शालिनी गिरीश, डायरेकटर, गूगल मार्केटिंग सॉल्यूशंस के द्वारा समानित किया गया और अब वो नेशनल फाईनल्स की दौड़ में हैं, जो इस साल दिल्ली में आयोजित होगा।स्थानीय एसएमबी से श्रोताओं को संबोधित करते हुए और डिजिटल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, शालिनी गिरीश, डायरेकटर- मार्केटिंग सॉल्यूशंस, गूगल ने कहा, भारत में 400 मिलियन इंटरनेट यूजक्वर हैं और इसका लोगों के द्वारा जानकारी ग्रहण करने, एक दूसरे से कनेकट होने और बिजक्वनेस खोजने के तरीके में काफी परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ा है। हमें इंटरनेट एक जबरदस्त लोकतांत्रित बल के रूप में दिख रहा है, जो भाषा एवं स्थान की बाधाओं को दूर कर देगा।

एसएमबी हीरोजक्व विजेताओं की व्यापारिक यात्राएं इसका प्रमाण हैं, कयोंकि उनमें से प्रत्येक में चुनौतियों का समाधान करने और बिजनेस का विकास करने के लिए टेकनॉलॉजी का प्रयोग किया गया है।

Share it
Top