Home » पंजाब » अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए निशुल्क योग कक्षाएं शुरू

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए निशुल्क योग कक्षाएं शुरू

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 6:05 PM GMT
Share Post

चंडीगढ़ (सुनीता शास्त्राr)। केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान भारत सरकार के सहयोग से आचार्यकुल चंडीगढ़ (रजि.) ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017 मनाने का निश्चय किया है। इस अवसर पर पांच स्थानों पर 21 मई से 21 जून 2017 तक निशुल्क योग कक्षायें लगाई जा रही है। गांधी स्मारक भवन सैकटर 16,चंडीगढ़ में प्रातः एवं सांय 5-30 बजे से 6-30 बजे तक ,शांति कुंज, सैकटर 16 में प्रातः 5-45 बजे से 6-45 बजे तक, रोजगार्डन में 6 से 7 बजे तक तथा सैकटर 33 गार्डन में सांय 6 से 7 बजे तक लगाई जा रही है। यह कक्षायें निशुल्क है । इसमें कोई भी स्त्राr-पुरुष भाग ले सकता है। संस्था सचिव देवराज त्यागी ने बताया कि 20 जून को "रन फार योगा" कराई जायेगी जिसमें 200 छात्र-छात्रायें भाग लेंगे। 21 जून को योग कक्षाओं के साथ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सबन्धी वर्कशाप डा. विकास सकसेना, पट्टीकल्याणा, एवं डा. डोगरा तथा डा. पूजा के मार्गदर्शन में लगाई जायेगी।

Share it
Top