Home » पंजाब » अमृतपाल सिंह मामले में गिरफ्तारों को मिला अकाली दल का सहारा, किया कानूनी मदद का ऐलान

अमृतपाल सिंह मामले में गिरफ्तारों को मिला अकाली दल का सहारा, किया कानूनी मदद का ऐलान

👤 Veer Arjun | Updated on:22 March 2023 9:27 AM GMT

अमृतपाल सिंह मामले में गिरफ्तारों को मिला अकाली दल का सहारा, किया कानूनी मदद का ऐलान

Share Post

चंडीगढ़। पंजाब में अमृतपाल सिंह पर सख्ती के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। एक समय में प्रदेश की सत्ता में रहे अकाली दल ने अमृतपाल सिंह का बचाव करते हुए कहा है कि उसके खिलाफ गैर-संवैधानिक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। शिरोमणि अकाली दल ने बुधवार को अमृतपाल सिंह की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान को जरूरत से ज्यादा सख्ती करार दिया। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, 'अकाली दल ने फैसला लिया है कि गैर-संवैधानिक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किए गए सिख युवाओं को कानूनी सहायता दी जाएगी। हम आप सरकार द्वारा उनके हथियारों को कुचलने नहीं देंगे।'

एसजीपीसी में भी दखल रखने वाले अकाली दल ने गिरफ्तार लोगों की कानूनी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बादल ने ट्वीट किया, 'शिरोमणि अकाली दल बेगुनाह सिख युवाओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता है। खासतौर पर हम उन युवाओं की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं, जो अमृतधारी हैं। हम मांग करते हैं कि जिन बेगुनाह लोगों को अरेस्ट किया गया है, उन्हें तत्काल रिहा किया जाए।' अकाली दल के नेता ने कहा कि हम न्याय और पंजाबियों की रक्षा के लिए खड़े हैं।

बादल ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर सिखों को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार ने अघोषित आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि सबसे देशभक्त सिख समुदाय को बदनाम करने की साजिश ना करे। वह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और चुनावी फायदे के लिए ऐसा कर रही है, जो खतरनाक होगा। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश में बीते कई दिनों से पंजाब की पुलिस जुटी हुई है। अब तक वह पकड़ में नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने उसके 150 समर्थकों को जरूर अरेस्ट कर लिया है।

Share it
Top