Home » राजस्थान » राजस्‍थान में दो निर्दलीय मुस्लिम प्रत्याशी, जो बीजेपी-कांग्रेस से भी चल रहे आगे

राजस्‍थान में दो निर्दलीय मुस्लिम प्रत्याशी, जो बीजेपी-कांग्रेस से भी चल रहे आगे

👤 Veer Arjun | Updated on:3 Dec 2023 6:58 AM GMT

राजस्‍थान में दो निर्दलीय मुस्लिम प्रत्याशी, जो बीजेपी-कांग्रेस से भी चल रहे आगे

Share Post

जयपुर। जयपुर (Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan Election 2023 Result) में 199 सीटों पर नतीजे सामने आ रहे हैं। चुनाव रुझान (election trends) के मुताबिक, भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा छू (BJP touched the majority mark) लिया है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. बीजेपी फिलहाल 112 जबकि कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है. अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो गहलोत सरकार की विदाई तय है. इसी बीच, 15 निर्दलीय प्रत्याशी भी आगे चल रहे हैं, जिसमें दो निर्दलीय मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल हैं. ये उम्मीदवार हैं मुख्तार अहमद और युनूस खान. मुख्तार अहमद जहां भरतपुर जिले की कामां विधानसभा सीट से 17748 सीट से आगे चल रहे हैं, वहीं युनूस खान डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

भरतपुर जिले की कामां विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट मानी जाती है. बीजेपी के नौक्षम चौधरी और कांग्रेस की जाहिदा खान यहां से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में मुख्तार अहमद आगे चल रहे हैं. साल 2018 में जाहिदा खान ने लगभग 40 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीता था लेकिन इस बार वह पीछे चल रही हैं. बीजेपी ने हरियाणा के मेवात की रहने वाली नौक्षम चौधरी को पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था.


Share it
Top