Home » राजस्थान » डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, यात्रियों की सुविधा हेतु 13 रेलगाडियों में बढाये डिब्बें

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, यात्रियों की सुविधा हेतु 13 रेलगाडियों में बढाये डिब्बें

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 4:46 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु 13 रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार:-गाडी संख्या 19715/19716, जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 2.6.17 से 30.6.17 तक एवं लखनऊ जं0 से दिनांक 3.6.17 से 1.7.17 तक 1 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणीे डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: दौसा, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेट्रल जं0 एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 1.6.17 से 30.6.17 तक 1 थर्ड एसी एवं 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, भीलवाडा, चित्तौडग़ढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 78 सीटें एवं थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।गाड़ी संख्या 14704/14703, लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से दिनांक 1.6.17 से 30.6.17 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 3.6.17 से 2.7.17 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: कोलायत, फलौदी, रामदेवरा एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से दिनांक 1.6.17 से 30.6.17 तक एवं जयपुर से दिनांक 2.6.17 से 1.7.17 तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यत: लालगढ, बीकानेर, नागौर, मेडता रोड जं., मकराना, फुलेरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 14712/14711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में दिनांक 1.6.17 से 30.6.17 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यत: भटिण्डा, धुरी, अम्बाला, सहारनपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 2.6.17 से 1.7.17 तक एवं दिल्ली से दिनांक 3.6.17 से 2.7.17 तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही ह। इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यत: .भटिण्डा, जाखल, जीन्द, रोहतक एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-फजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस मेें दिल्ली से दिनांक 2.6.17 से 1.7.17 तक एवं फजिल्का से दिनांक 30.6.17 से 2.7.17 तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यत: सोनीपत, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अंबाला, धुरी, भटिण्डा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में दिनांक 1.6.17 से 30.6.17 तक 1 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, भीलवाडा, चन्देरिया एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 78 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 24888/24887, बाडमेर-हरिद्वार-बाडमेर लिंक एक्सप्रेस में बाडमेर से दिनांक 1.6.17 से 30.6.17 तक एवं हरिद्वार से दिनांक 2.6.17 से 1.7.17 तक 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: बाडमेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ, भटिण्डा, अंबाला, रूडकी एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 1.6.17 से 30.6.17 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 2.6.17 से 1.7.17 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 19709/19710, जयपुर-कामाख्या-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 5.6.17 से 26.6.17 तक एवं कामाख्या से दिनांक 8.6.17 से 29.6.17 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुज्जफ्रपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यूजलपाईगुडी, कोंकराझार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। गाडी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 3.6.17 से 27.6.17 तक एवं दादर से दिनांक 4.6.17 से 28.6.17 तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यत: जोधपुर, जालौर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडौदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येेक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

Share it
Top