Home » राजस्थान » जिला कलक्टर ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 4:47 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

अलवर। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने आज कोटकासिम तहसील की ग्राम पंचायत जोडिया के गांव बेरावास में जलदाय विभाग द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए सोलर एनर्जी पम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जिले में और सोलर एनर्जी पम्प लगवाने के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन कर प्रस्ताव बनाकर भेजें।

उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के कार्यों का तिजारा पंचायत समिति के ग्राम बिनोलिया में अडिया वाला जोहड जीर्णोद्घार कार्य का, ग्राम खीदरपुर में सीएसआर के तहत किए जा रहे परकोलेशन टैंक विद वेस्ट वियर का, ग्राम गोतोली में पुराने एनीकेट के मरम्मत के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वाटर शेड विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप रहे तथा कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएं।

Share it
Top