Home » राजस्थान » व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के लिए अपेक्स बैंक एवं दि न्यू इण्डिया इंश्योरेंस के मध्य हुआ एमओयू किसानों को मिलेगा 6 लाख रुपये का बीमा

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के लिए अपेक्स बैंक एवं दि न्यू इण्डिया इंश्योरेंस के मध्य हुआ एमओयू किसानों को मिलेगा 6 लाख रुपये का बीमा

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 4:48 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। सहकारिता से जुडे किसानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए यहां अपेक्स बैंक में अपेक्स बैंक एवं दि न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी लिण् के मध्य एमओयू हुआ। इस एमओयू के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना होने पर किसानों को 6 लाख रुपये का बीमा देय होगा।

एमओयू पर अपेक्स बैंक की ओर से प्रबंध निदेशक श्री विद्याधर गोदारा एवं दि न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी लिण् मुम्बई की ओर से उप महा प्रबंधक श्री आरण् असाईथाम्बी ने हस्ताक्षर किए। प्रबंध निदेशक श्री गोदारा ने बताया कि बजट सत्र के दौरान सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक द्वारा की गई घोषणा के क्रम में किसानों के हित में यह एमओयू किया गया है। इससे प्रदेश के लगभग 25 लाख किसानों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत किसानों को 5 लाख रुपए का बीमा दिया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना से सहकारी बैंकों से जुडे ग्राहक भी लाभ ले सकते हैं। केन्द्रीय सहकारी बैंकों से जुडे किसानों के साथ.साथ भूमि विकास बैंकों से जुडे किसान को भी योजना के दायरे में लाया गया है। एमओयू के समय अपेक्स बैंक के महा प्रबंधक श्री अनिल मेहता एवं श्री पीण्सीण् जाटव तथा दि न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि श्री उप्पल व श्री जैन उपस्थित थे।

Share it
Top