Home » राजस्थान » पंचायती राज विभाग के कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी-जिला प्रमुख

पंचायती राज विभाग के कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी-जिला प्रमुख

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 4:48 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

दौसा। जिला प्रमुख श्रीमती गीता खटाणा ने कहा कि पंचायती राज विभाग के कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला परिषद साधारण सभा की बैठक को संबोधित करते हुये जिला प्रमुख ने यह बात कही । उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, चिकित्सा,शिक्षा, राशन सहित ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं में सहयोग प्रदान करें, जिससे जिले में ग्रामीण विकास को और गति मिले। जिला प्रमुख ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने का प्रयास करें। उन्होंने पेयजल , विद्युत ,आपूर्ति, चिकित्सा, रसद, शिक्षा,महिला एवं बाल विकास,ग्रामीण विकास एवं सडक़ संबंधी शिकायतों की निर्धारित समय में कार्यवाही हो ताकी लोगों को इन समस्याओं से निजात मिल सकेें । बैठक मेें लालसोट विधायक डॉ किरोडी लाल मीना ने विद्युुत विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में सिंगल व थ्री फेस, कनैक्शन जारी करने,ढिले तारों को टाइट करवाने, जले हुए ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम 'योति योजना के तहत शीघ्र कनेक्शन जारी करने, योजना के तहत एलईडी लाइट नि:शुल्क देने, बिजली विभाग के तहत हुई दुर्घटनाओं में पीडित को शीघ्र समय पर मुआवजा देने, अवैध ट्रांसफार्मरों का हटाने, समस्त जिला परिषद के सदस्यों को दीनदयाल योजना के बारे में ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने के लिये कहा। उन्होने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को जिले में पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने, ग्राम पंचायत बैजवाडी में पेयजल टंकी में 30 जून तक पेयजल आपूर्ति करने,नि:शुल्क टैंकर वितरण में टैंकर पर नि: शुल्क पेयजल सेवा लिखवाने, बिना जीपीएस लगे टैंकरों का भुगतान नहीं करने के निर्देश दिये। जिला रसद अधिकारी को जिले में राशन वितरण व्यवस्था दूरस्त करने, राश्न वितरण की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने एवं अन्य समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण अधिकारी को छात्रवृती के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने एवं पालनहार योजना के तहत राशि जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की गतिविधियों की समय-सयम पर मोनिटरिंग करें एवं अधिनस्थ अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। बैठक में स्वच्छ भारत अभियान, इंदिरा आवास योजना, शौेचालयों के निर्माण एवं नरेगा के कार्यों की समीक्षा की गई । जिला कलेक्टर ने एजेंडावार विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याओं का समय पर निस्तारण करें जिससे आमजन को राहत मिल सके। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह कविया ने अधिकारियों को निर्देश दिए वे जनप्रतिनिधियों की मांगों, शिकायतों एवं कार्यो के बारे में सुने एवं उनका शीघ्र निस्तारण करें।

गत बैठक की कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद सदस्य श्रीमती साबो देवी मीना,महेश चन्द सैनी,कविता बैरवा, ने विद्युत, पेयजल, खाद्य सामग्री वितरण संबंधित समस्याओं के समाधान के बारे में चर्चा की। बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह मीना, उप जिला प्रमुख सीताराम मीना,एसई जलदाय महेश बंसीवाल, सानिवि हरकेश मीणा, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share it
Top