Home » खास खबरें » भड़काऊ बयानबाजी करने वाले बिट्टू बजरंगी को, फरीदाबाद में उसके घर से किया गिरफ्तार

भड़काऊ बयानबाजी करने वाले बिट्टू बजरंगी को, फरीदाबाद में उसके घर से किया गिरफ्तार

👤 Veer Arjun | Updated on:16 Aug 2023 11:36 AM GMT

भड़काऊ बयानबाजी करने वाले बिट्टू बजरंगी को, फरीदाबाद में उसके घर से किया गिरफ्तार

Share Post

फरीदाबाद। नूंह हिंसा को लेकर चर्चा में आए बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। भड़काऊ बयानबाजी करने वाले बिट्टू को फरीदाबाद के उसके घर से गिरफ्तार किया। सादे लिबास में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बिट्टू को दौड़ाकर दबोच लिया। बजरंगी पर सदर नूंह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने 15-20 लोगों के साथ महिला पुलिस अधिकारी के सामने तलवार लहराए और नारेबाजी की। ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बिट्टू का एक भड़काऊ वीडियो भी सामने आया था, जिसे हिंसा भड़कने की वजहों में गिना जा रहा है।

बिट्टू बजरंगी का असली नाम राज कुमार है। वह खुद को गौरक्षक और सनातन धर्म का कार्यकर्ता बताता है। नाम की वजह से बजरंग दल का सदस्य समझा जाने वाला बिट्टू असल में अपना संगठन चलाता है। वह खुद को 'गौ-रक्षा बजरंग फोर्स' का अध्यक्ष बताता है। नूंह और मेवात में वह गौ-तस्करी रोकने के लिए काम करने का दावा करता है। गौ-रक्षा के अलावा वह कथित तौर पर 'लव जिहाद' के खिलाफ भी अभियान चलाता है। अपनी भड़काऊ बयानबाजी को लेकर पहले भी विवादों में रहा बिट्टू खुद को 'जिहादियों का जीजा' कहता है।

बिट्टू बजरंगी के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालने से पता चलता है कि पठान और आदिपुरुष जैसी फिल्मों को सनातन विरोधी बताकर उसने बॉयकाट अभियान चलाया तो लड़कियों को 'द केरल स्टोरी' दिखाने के लिए उसने मुफ्त टिकट देने की पेशकश की थी। वह मांस की दुकानों को बंद करने की मांग करता है तो मुस्लिम दुकानदारों से समान ना खरीदने की अपील भी कर चुका है। बिट्टू हिंदुओं को एकजुट करने की बातें करता है और इसके लिए फरीदाबाद में कई बार हिंदू एकता भगवा रैली निकाल चुका है।

बिट्टू बजरंगी का विवादों से पुराना नाता रहा है। फरीदाबाद के कई थानों में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। डबुआ, धौंज आदि थानों में धार्मिक उन्माद फैलाने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानों के साथ वीडियो वायरल करने आदि मामले की जांच कर रही है। हाल ही में उसे एक मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत मिली थी।

बिट्टू बजरंगी ने ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भडकाऊ भाषण दिया था। इसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह चुनौती देते हुए कहता है कि बताकर आ रहा है। 31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बिट्टू ने कहा था उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना। इस दौरान उसका एक साथ कहता है जीजा आ रहे हैं।

Share it
Top