Home » खास खबरें » झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चेन्नई अस्पताल में ली अंतिम सांस, सभी दिवंगत नेता ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चेन्नई अस्पताल में ली अंतिम सांस, सभी दिवंगत नेता ने दी श्रद्धांजलि

👤 Veer Arjun | Updated on:6 April 2023 6:42 AM GMT

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चेन्नई अस्पताल में ली अंतिम सांस, सभी दिवंगत नेता ने दी श्रद्धांजलि

Share Post

नई दिल्ली। Jagarnath Mahato Passed Away: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में लंबी बीमारी से इलाज के दौरान निधन हो गया है. गुरुवार सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) का चेन्नई में निधन हो गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा, 'हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया. चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'

बजट सत्र के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

जगरनाथ महतो पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. 14 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिस कारण उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में सीएम सोरेन की सलाह पर उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट करके चेन्नई ले जाया गया था. चेन्नई के बड़े अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया. शिक्षा मंत्री के निधन की खबर से झारखंड के राजनीति गलियारों में शोक की लहर है. सभी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने भी दी श्रद्धांजलि

'बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, 'झारखंड सरकार के मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के चेन्नई के अस्पताल में निधन की बेहद दुःखद सूचना मिली है. लंबे समय से बीमारी को हराते हुए योद्धा की भांति डंटे रहने वाले जगरनाथ जी का चले जाना पूरे झारखंड के लिए अत्यंत दुखदायी है. राजनैतिक भिन्नताओं के बावजूद व्यक्तिगत रूप से उनकी जीवटता का मैं सदैव प्रशंसक रहा हूं. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. भावभीनी श्रद्धांजलि. ॐ शांति ॐ शांति.'

Share it
Top