Home » खेल खिलाड़ी » वेस्टइंडीज टीम में वापसी को लेकर परेशान नहीं हैं सैमी

वेस्टइंडीज टीम में वापसी को लेकर परेशान नहीं हैं सैमी

👤 admin6 | Updated on:7 May 2017 6:38 PM GMT

वेस्टइंडीज टीम में वापसी को लेकर परेशान नहीं हैं सैमी

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। डेरेन सैमी ने कहा है कि पिछले साल विश्व टी20 फाइनल के बाद वेस्टइंडीज बोर्ड को सार्वजनिक रूप से फटकारने का उन्हें कोई मलाल नहीं है जो अब तक उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच बना हुआ है।

दो बार के विश्व टी20 विजेता कप्तान सैमी दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने में व्यस्त हैं लेकिन अब भी वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर चिंता करते हैं। वह सीमित ओवरों की टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं।

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सदस्य सैमी ने पीटीआई से कहा, ``यह दुख की बात है कि मेरा अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच विश्व टी20 फाइनल था। मैं अब भी सीमित ओवरों के क्रिकेट में चयन के लिए उपलब्ध हूं लेकिन टीम में नहीं चुने जाने पर मैं परेशान नहीं होने वाला।''

उन्होंने कहा, ``मैं अब भी दुनिया भर में विभिन्न लीग में खेल रहा हूं, अगर चुना गया तो मैं उपलब्ध हूं।'' सैमी ने विश्व टी20 फाइनल के बाद विजेता की ट्राफी स्वीकार करने से पहले ईडन गार्डन्स में भावनात्मक स्पीच दी थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को सैमी का यह रवैया नागवार गुजरा जिसने उन्हें और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों को फटकार लगाई। सेंट लूसिया के आलराउंडर सैमी को हालांकि इसका कोई मलाल नहीं है।

सैमी ने कहा, ``फाइनल जीतने के बाद पोडियम पर मैंने जो कहा दिल से कहा। मैंने वह कहा जो मैंने किया। मैंने चीजों की उम्मीद की थी लेकिन अब इसे लेकर मेरी नींद नहीं उड़ती।'' उन्होंने कहा, ``भगवान की मेरे उढपर बहुत कृपा है। वह मेरा चयनकर्ता है। इसलिए जो होने वाला है उसे लेकर मैं चिंतित नहीं होता। मैं अब भी वेस्टइंडीज क्रिकेट की चिंता करता हूं लेकिन अगर मेरा चयन नहीं होता तो मैं इसे लेकर परेशान नहीं होने वाला।''

मार्च में हांगकांग लीग में लगी चोट के कारण सैमी किंग्स इलेवन पंजाब से देर से जुड़े और अब जब टीम प्ले आफ में जगह बनाने के करीब है तो उन्होंने टीम की ओर से एक भी मैच नहीं खेला है।

Share it
Top