Home » खेल खिलाड़ी » हीना ने कांस्य जीता, भारत को मिले सात पदक

हीना ने कांस्य जीता, भारत को मिले सात पदक

👤 admin6 | Updated on:7 May 2017 6:39 PM GMT

हीना ने कांस्य जीता, भारत को मिले सात पदक

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। हीना सिद्धू ने लिबरेशन प्लेजन 2017 निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल सात पदक हासिल किये।

चैंपियनशिप के अंतिम दिन हीना ने आ" महिलाओं के बीच फाइनल में 218.8 का स्कोर बनाया। यूनान की निशानेबाज अन्ना कोराकाकी ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 246.3 अंक बनाये। जर्मनी की 21 वर्षीय खिलाड़ी मिशेल स्कीरीज ने 237.8 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया।

भारत ने चेक गणराज्य में संपन्न हुई इस चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल सात पदक जीते। इस महीने के आखिर में म्यूनिख में राइफल एवं पिस्टल के लिये आईएसएसएफ विश्व कप होगा ओर ऐसे में इस तरह के प्रदर्शन से निशानेबाजों को काफी मदद मिलेगी।

भारत की श्रीनिवेता परमनाथम ने भी महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन वह 198 . 7 का स्कोर बनाकर चौथे स्थान पर रही।

भारतीय खिलाड़ियों ने चार अन्य स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बनायी थी। पूजा घाटकर महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में चौथे, गुरप्रीत सिंह पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में छ"s और चैन सिंह 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में सातवें स्थान पर रहे।

Share it
Top