Home » खेल खिलाड़ी » भारत फुटबाल मैत्री मैच में नेपाल से भिड़ेगा

भारत फुटबाल मैत्री मैच में नेपाल से भिड़ेगा

👤 Admin 1 | Updated on:19 May 2017 4:44 PM GMT

भारत फुटबाल मैत्री मैच में नेपाल से भिड़ेगा

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा) भारतीय फुटबाल टीम छह जून को मुंबई में नेपाल के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी क्योंकि दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश मुकाबले में लेबनान की जगह खेलने पर सहमत हो गया। लेबनान ने वीजा मुद्दों का हवाला देते हुए इस मैत्री मैच से हटने का फैसला किया था जबकि उसने मार्च के शुरू में अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी थी। राष्ट्रीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा, "लेबनान ने अंतिम समय में हटने का फैसला किया और हमारी तैयारियों को करारा झटका लगा। यह निराशाजनक था लेकिन साथ ही यह भी है कि हालात हमारे नियत्रंण में नहीं थे। ''

उन्होंने कहा, "उनकी जगह दूसरी टीम ढूंढना काफी मुश्किल था क्योंकि सभी अन्य टीमों ने अपना कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया था। लेकिन अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ में मेरे साथियों का शुक्रिया क्योंकि हम इतने कम समय में टीम जुटाने में सफल रहे। यह सचमुच शानदार है। ''कांस्टेनटाइन ने नेपाल का मैत्री मैच के लिये सहमति देने के लिये शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा, "मुझे नेपाल फुटबाल संघ का शुक्रिया करना चाहिए जिन्होंने हमारा आग्रह स्वीकार कर लिया। मैं नेपाल के लोगों का काफी सम्मान करता हूं और हम इस मैच के लिये

उत्सुक हैं। ''

Share it
Top