Home » खेल खिलाड़ी » नवीनतम डोप प्रकरण पर कोचों से जानकारी लेगा एएफआई

नवीनतम डोप प्रकरण पर कोचों से जानकारी लेगा एएफआई

👤 admin 4 | Updated on:24 May 2017 6:04 PM GMT

नवीनतम डोप प्रकरण पर कोचों से जानकारी लेगा एएफआई

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम रखने के कारण ट्रैक एवं फील्ड एथलीट के अस्थाई रूप से निलंबन के कारण शर्मसार भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ःएएफआईः आगे की कार्रवाई पर फैसला करने से पहले पटियाला में इस खिलाड़ी को कोचों से घटना की जानकार लेगा।

पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान ःएनआईएसः में मेलडोनियम के साथ पकड़े जाने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ःनाडाः ने इस खिलाड़ी को निलंबित कर दिया है लेकिन उसका नाम नहीं बताया है। वर्षों से डोपिंग के दंश से जूझ रहा एएफआई इसके बाद पटियाला से कोचों को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी ले सकता है। एएफआई के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए एएफआई एनआईएस से कोचों को बुलाने की योजना बना रहा है। आगे की कार्रवाई पर फैसले के लिए आंतरिक बै"क होगी।'' खिलाड़ी को अगर दोषी पाया जाता है तो उस पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है और उसके पास अपनी सफाई देने के लिए सोमवार तक का समय है। नाडा प्रमुख नवीन अग्रवाल ने कहा, "साइ अधिकारियों के साथ मिलकर हमने एनआईएस पटियाला हास्टल में तलाशी अभियान चलाया और एक ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी के पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला।''

उन्होंने कहा, "यह तलाशी अभियान पिछले महीने चलाया गया। मैं खिलाड़ी की पहचान और जानकारी का खुलासा नहीं कर सकता और उसे अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है। उसे प्रतिबंध पदार्थ रखने का कारण बताने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। अग्रवाल ने कहा, "उसे नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल का सामना करना होगा और अगर दोषी पाया गया तो उसे अधिकतम चार साल के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है।''अग्रवाल ने फिलहाल एथलीट के कोच के खिलाफ किसी भी तरह की जांच की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा, "फिलहाल कोच की जांच नहीं हो रही है लेकिन अगर खिलाड़ी कहता है कि यह पदार्थ उसे कोच ने दिया था तो हम इस पर गौर करेंगे।'' एएफआई को पिछले कुछ समय से डोपिंग के कारण शर्मसार होना पड़ा है। फर्राटा धावक धर्मवीर सिंह और प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पाजीटिव पाए जाने के बाद रियो ओलंपिक खेलों की टीम से बाहर कर दिया गया ज्ञा और बाद में उन पर आ" साल का प्रतिबंध लगाया गया था। चक्का फेंक के इंद्रजीत सिंह भी डोप टेस्ट में नाकाम रहे थे।

Share it
Top