Home » खेल खिलाड़ी » ऊषा द्वारा प्रायोजित 31वें गोल्फ जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले कैम्प के विजेताओं की घोषणा

ऊषा द्वारा प्रायोजित 31वें गोल्फ जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले कैम्प के विजेताओं की घोषणा

👤 admin 4 | Updated on:24 May 2017 6:07 PM GMT

ऊषा द्वारा प्रायोजित 31वें गोल्फ जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले कैम्प के विजेताओं की घोषणा

Share Post

नई दिल्ली, (खेसं)। भारत के प्रमुख घरेलू कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांडों में से एक ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेडदिल्ली गोल्फ क्लब के जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (जेटीपी) से 2006 से जुड़ा हुआ है। इसका लक्ष्य 8 से 17 साल के आयु वर्ग के बच्चों को गोल्फ से परिचित कराना है और जूनियर प्रतिभाओंको विकसित करना है। इस साल का जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम 15 मई से 23 जून 2017 के बीच निर्धारित है। ऊषा जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर गोल्फ 2017 का पहला कैम्प 24 मई 2017 को दिल्ली गोल्फ क्लब में विजेताओं के नामों की घोषणा के साथ समाप्त हुआ। विजयकरनमेहता, पूर्णायुषमंगल, कार्तिकेयनाहर, केयाके. बुडगु, नेत्रासूरी, जानवीसचदेह और देवांश खंडेलवाल ने पुटिंग, चिपिंग, बंकर, लांग ड्राइव और खेल प्रतियोगिता जैसी श्रेणियों में पुरस्कारों पर कब्जा किया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में श्री पाम सेठी ने प्रतिभागियों ने कोच किया था। ऊषा दिल्ली गोल्फ क्लब के जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (जेटीपी) के साथ 2006 से जुड़ा है और इसका लक्ष्य 8 से 17 साल के आयु वर्ग के बच्चों को गोल्फ से परिचित कराना है और जूनियर प्रतिभाओंका विकास करना है। 31वें जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम को चार कैम्पों (प्रत्येक कैम्प 10 दिनों का है) में बांटा गया है। यह कैंप 15 मई से शुरु होकर ाढमश 25 मई, 4 जून और 14 जून को आयोजित होंगे। इन कैम्पों में सुप्रसिद्ध ए श्रेणी के कोच पाम सेठी, नोनिता लाल कुरैशी, अंजली चोपड़ा और जसजीत सिंह की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जाएगा। भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को खेल की मूल बातों के आधार पर प्रशिक्षित किया जाएगा। खेल के बारे में उनकी क्षमता और ज्ञान के अनुसार, कैम्प को तीन स्तरों में बांटा गया है- एडवांस्ड, इंटरमिडियेट और बिगिनर्स। दो घंटे की अवधि के रोजाना प्रशिक्षण सत्र में खेल के सभी पहलुओं - लांग ड्राइव, पुटिंग, चिपिंग, बंकर और पिचिंग के साथ ही साथ नियम और शिष्टाचार को भी शामिल किया जाएगा। प्रत्येक कैम्प का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा, जहां प्रतिभागियों को उनकी आयु और सभी विषयों में उनकी क्षमता के अनुसार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ऊषा ने हमेशा देश में कई विभिन्न खेल कार्पामों को अपना समर्थन दिया है। इनमें अल्टीमेट फ्लाइंग डिस्क, आईपीएल, फुटबॉल, मैराथन, लेडीज अमेच्योर, जूनियर गोल्फ और ािढकेट फॉर डेफ शामिल हैं। कंपनी के नए दौर के उपकरण जैसे कोल्ड प्रेस जूसर, ओटीजी, इनफिनिटी कुक हैलोजेन ओवन, ओन दि गो ब्लेंडर्स भी ऊषा द्वारा सािढय जीवनसैली को प्रचारित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

Share it
Top