Home » उत्तराखंड » द इंडियन एकेडमी में समर कैंप का शुभारंभ

द इंडियन एकेडमी में समर कैंप का शुभारंभ

👤 admin 4 | Updated on:23 May 2017 4:12 PM GMT

द इंडियन एकेडमी में समर कैंप का शुभारंभ

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून । द इण्डियन एकेडमी नेहरूग्राम में 12 दिवसीय समर कैंप का आगाज हुआ। जिसका उद्घाटन द इण्डियन एकेडमी की प्रधानाचार्या नीलम षर्मा द्वारा किया गया। इण्डियन एकेडमी के छात्र-छात्राओं में समर कैप को लेकर काफी उत्साह दिखा। प्रधानाचार्या नीलम षर्मा ने कहा कि समर कैंप को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अबेकस के माध्यम से बच्चों के मतिश्क का विकास होगा। उन्हेंने कहा कि इस तरह के समर कैंप भविष्य में भी चलाये जाऐंगे जिसमें बच्चों के षारीरिक विकास के साथ-साथ मतिश्क का भी विकास होगा। अबेकस की कॉओडिनेटर रीतू लाम्बा ने बताया कि यह समर कैप 22 मई से षुरू होकर 3 जून तक चलेगा। इस समर कैंप में बच्चों को ब्रेन जिम, स्पीड राईटिंग, म्यूजिक एण्ड सींगिंग आदि मनोरंजक तरीके से एक्टिविटि कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि समर कैंप में 5 वर्श से 15 वर्ष तक के बच्चों को लिया गया है जो कि दूसरी कक्षा से आ"वीं कक्षा तक के बच्चे हैं जिन्हें अबेकस के बारे में बताया जायेगा। उन्हेंने कहा कि अबेकस में बच्चे को पूरा सिखने के लिए कम से कम दो वर्श लगते हैं इसलिए इस समर कैंप के माध्यम से हम अभी बच्चों को अबेकस की बेसिक चीज पढ़ा रहे हैं बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है और वे अबेकस में रूचि भी ले रहे हैं।

Share it
Top