Home » उत्तराखंड » एनएच घोटाले से सामने आया त्रिवेंद्र सरकार का दोहरा चरित्र लखेड़ा

एनएच घोटाले से सामने आया त्रिवेंद्र सरकार का दोहरा चरित्र लखेड़ा

👤 admin 4 | Updated on:24 May 2017 4:20 PM GMT

एनएच घोटाले से सामने आया त्रिवेंद्र सरकार का दोहरा चरित्र लखेड़ा

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। हमारी जनमंच पार्टी (हजपा) के अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा ने एनएच-74 मामले में राज्य सरकार को क"घरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार एनएच घोटाले की सीबीआई जांच कराने का ड्रामा कर रही है वहीं केंद्र सरकार के पत्र के जरिए सीबीआई जांच नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार का दोहरा चरित्र सामने आता है, जिसे वह जनता के सामने रखेंगे। हमारी जनमंच पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा ने कहा कि तीन सौ करोड़ से अधिक के एनएच घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की राज्य सरकार की कोई मंशा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो राज्य सरकार ही घोटाले की विस्तृत जांच कराने के मूड में नहीं है। क्योंकि इस घोटाले में त्रिवेंद्र सरकार के एक मंत्री का साफ तौर पर नाम सामने आ रहा है। पिछली सरकार में एनएच घोटाला उसी मंत्री की शह पर हुआ है, जो आज फिर सरकार में मंत्री हैं। यही नहीं इसके लपेटे में और भी कई नेता और अफसर आ रहे हैं। इसलिए सरकार जांच के नाम पर सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रही है और अधिकारियों की आड़ में राजनेताओं को बचाने में जुटी हुई है। कहा कि सत्ता में आते ही त्रिवेंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कह कर जनता को गुमराह किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी के द्वारा सीएम को लिखे पत्र की भी कड़ी आलोचना की है। कहा कि जांच से जब सरकारी अधिकारियों के मनोबल गिरते हैं तो क्या घोटाले पर घोटाले होने दें। क्या घोटालों की जांच बंद देनी चाहिए। ताकि जनता का पैसा यूं ही लुटाया जाता रहे।

लखेड़ा ने कहा कि जो नेता-अधिकारी गलत काम करेंगे उन्हें उसका दंड मिलना चाहिए।

Share it
Top