Home » उत्तराखंड » जिला मुख्यालयों में पूर्व सैनिकों से जून माह में करेंगे संवाद : बलबीर सिंह रावत

जिला मुख्यालयों में पूर्व सैनिकों से जून माह में करेंगे संवाद : बलबीर सिंह रावत

👤 admin 4 | Updated on:24 May 2017 4:21 PM GMT

जिला मुख्यालयों में पूर्व सैनिकों से जून माह में करेंगे संवाद : बलबीर सिंह रावत

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सेनि कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश के जिला मुख्यालयों में पूर्व सैनिकों से जून माह में संवाद स्थापित किया जायेगा और इसके लिए व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है और पूर्व सैनिक विभाग को मजबूत करने का काम किया जायेगा।

कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रावत ने कहा है कि नये प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी को व्यापक ऊंचाई तक ले जाने का कार्य किया जायेगा और इसके लिए पूर्व सैनिकों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का काम किया जायेगा। उनका कहना है कि जून माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जाकर पूर्व सैनिकों से संपर्क व संवाद कायम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और सैनिक कल्याण अधिकारियों से मुलाकात कर पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को वाजिब हक दिये जाने तथा उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किये जाने का आग्रह करेंगें। उनका कहना है कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और जहां तक देश की सीमाओं की रक्षा व आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था का प्रश्न है पूर्व सैनिकों की देश के प्रति चिंता का होना स्वाभाविक है और भाजपा नीत केन्द्र सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल सैनिकों व अर्द्ध सैनिक बलों के लिए निराशाजनक और अशुभ साबित हुआ है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के खुफिया तंत्र की विफलता तथा गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की कमजोर रक्षा नीतियों के कारण दिन प्रतिदिन माओवादियों व नक्सलवादियों के द्वारा सैनिक व अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों को बेवजह अपनी जान गंवानी पड़ रही है जिसके कारण देश में कई घरों के चिराग बुझ गये है। केन्द्र सरकार को इस दिशा में "ाsस पहल करने की जरूरत है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्ययोजना सरकार की ओर से नहीं की गई है।

सुरक्षा के मामले में केन्द्र सरकार पूरी तरह से असफल रही है। उनका कहना है कि वन रैंक वन पेंशन पर भी गुमराह किया जा रहा है। इसमें आ रही विसंगतियों को दूर करने का झू"ा आश्वासन देकर पूर्व सैनिकों को छलने का काम किया जा रहा है और इसी प्रकार से केन्द्र कम्रचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण कर्मचारियों को मायूसी झेलनी पड़ रही है। उनका कहना है कि प्रदेश में अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों को जोड़ने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ मोहन सिंह रावत, हरी सिंह चौधरी, डी एन भटट, नारायण सिंह, बलबीर सिंह पंवार, सुदर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।

Share it
Top