Home » उत्तराखंड » किसानों ने बैंक के बाहर दिया धरना

किसानों ने बैंक के बाहर दिया धरना

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:12 PM GMT

किसानों ने बैंक के बाहर दिया धरना

Share Post

उत्तराखण्ड में खिलाड़ियों को तराशने की जरूरत : मदन लाल

वीर अर्जुन संवाददाता

रुद्रपुर । पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं भारतीय क्रिकेट टीम के कोच मदनलाल ने कहा कोई भी खिलाड़ी यदि बेहतर खेल तकनीक का ज्ञान हासिल करता है तो वह निश्चित रूप से श्रेष्" खिलाड़ी के रूप में देश का नाम रोशन करता है।

यहां एमेनिटी मदनलाल क्रिकेट रेजिडेंशियल स्कूल में पिचविजन की अत्याध्gनिक टेक्नोलोजी के शुभारम्भ के बाद पत्राकारों से बातचीत करते हुए मदन लाल ने कहा कि इस टेक्नोलोजी के माध्यम से खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को और निखार सकता है और अपने खेल पर भी नजर रख सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड को मान्यता मिलनी चाहिये। क्योंकि देश में कई छोटे राज्यों को मान्यता मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि पिच पर कई अत्याध्gनिक कैमरे लगे हैं जो खिलाड़ी के हर स्टैप पर नजर रखे हैं। इससे खिलाड़ी अपनी कमियों को दूर करता है। मदन लाल ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है जरूरत उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने की। राज्य के कई खिलाड़ियों ने अन्य राज् में क्रिकेट को अपनाया जो आज राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह यहां खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर कापफी प्रभावित हुए हैं। एमेनिटी के खिलाड़ियों ने हाल ही में क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये वह कई कार्य करेंगे। भारतीय टीम के चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कहा कि प्रतिभा किसी क्षेत्रा की मोहताज नहीं होती है। एमेनिटी के प्रधनाचार्य सुभाष अरोरा ने कहा कि विद्यालय में खेल प्रतिभाओं को आगे लाया जा रहा है। उन्हेंने खिलाड़ियों के अभी तक के प्रदर्शन पर संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान क्रिकेट लीग चेयरमैन नागेद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष गिरीश पा"क,रोहन टिंबल, कुणाल लाल, गुरदीप अरोरा आदि थे।

Share it
Top