Home » उत्तर प्रदेश » 5 आरोपी गिरफ्तार, 385 सरसों के तेल के कार्टून बरामद

5 आरोपी गिरफ्तार, 385 सरसों के तेल के कार्टून बरामद

👤 admin 4 | Updated on:17 May 2017 4:27 PM GMT

5 आरोपी गिरफ्तार, 385 सरसों के तेल के कार्टून बरामद

Share Post

छाता (ब्यूरो)। छाता कोतवाली पुलिस ने 3 मई को रात्रि में किरावली टोल प्लाजा के पास एक सरसो के तेल से भरे ट्रक को 5 लुटेरे लूट कर ले गये थे। खाली ट्रक को शुगरमिल के पास छोड गये थे। माल को केडी मेडीकल कांलेज के सामने निर्माणाधीन डी.पी. एस पब्लिक स्कूल की वाउन्ड्री वाल से अन्दर रख गये थे। मंगलवार को शाय 7 बजे वही लुटेरे एक परचून से भरे ट्रक को जो कोसी की ओर से आ रहा था जो मथुरा की तरफ जा रहा था उसको लूटने की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी जी.सी. तिवारी एवं सिटी इंचार्ज राजबीर सिंह ने मय फोर्स के साथ 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तो के कब्जे से 4 तंमचा एक छुर्री, भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए है तथा 400 कार्टून सरसो का तेल निशान देही पर अकबरपुर के निर्माणाधीन बिल्डिग से मिले है। पकडे गये लुटेरो के अपने नाम विनय शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा नि0 रांची वांगर थाना रिफायनरी, सतेन्द्र जादौन पुत्र दुलीचन्द नि0 द्वारकेश कालौनी, सौख रोड थाना हाईवे, रामप्रकाश पुत्र राजपाल नि0 गांव मोरा थाना वृन्दावन, राकेश पुत्र हरीसिंह नि0 अरदाया थाना अछनेरा आगरा व अर्जुनसिंह पुत्र पूरनसिंह नि0 तोष थाना वृन्दावन बताया है। पुलिस धारा 399,402 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। सरसो के तेल की कीमत बाजार में 7 लाख रूपये बताई गई है।

Share it
Top