Home » उत्तर प्रदेश » ग्रामीण दुर्घटना एवं फसल बीमा अवश्य कराएं

ग्रामीण दुर्घटना एवं फसल बीमा अवश्य कराएं

👤 admin 4 | Updated on:20 May 2017 5:41 PM GMT

ग्रामीण दुर्घटना एवं फसल बीमा अवश्य कराएं

Share Post

रोहन सिंह

गोवर्धन। ग्रामीण क्षेत्र के आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ने एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर विकास खंड कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बै"क ब्लॉक प्रमुख हेमलता देवी की अध्यक्षता में आहुत की गई। बै"क में मुख्य अतिथि विधायक "0 कारिन्दा सिंह ने कहा कि केन्द्र से लेकर राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई हैं। जिसमें जीवन बीमा से लेकर फसल बीमा योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि वे ग्रामीणों को प्रेरित करें कि 12 रूपये वाला बीमा अवश्य करें। आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख रूपये तक दिये जाएंगे। सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए छह हजार रूपये की घोषणा की है जो कि महिला के खाते में सीधे आ जाएंगे। इसके अलावा बै"क में राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन कार्पाम, खुले में शौच से मुक्त अभियान, विद्युत आपूर्ति पर विचार, सिंचाई व्यवस्था पर विचार, स्वास्थ्य, पशु पालन, टीकाकरण कार्पाम, पेयजल योजना पर विचार, राष्ट्रीय पारिवारिक पेंशन आदि पर चर्चा की गई। वहीं सोंन के प्रधान हरदेव सिंह ने कहा कि मनरैगा में मजदूरों को पुराना भुगतान नहीं मिल पा रहा है। मनरैगा में मजदूर काम नहीं करना चाहते हैं। इस पर वीडीओ गौरवेन्द्र सिंह ने कहा कि मजदूरों न मिलने वाले भुगतान के सूची लिखित रूप से उपलब्ध करायें। इसकी जानकारी की जाएगी। इस अवसर पर एडीओ पंचायत वीरी सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल, जिला पंचायत प्रतिनिधि सुरेश भगत जी, प्रधान संग"न जिला प्रभारी रामकिशन शर्मा, गिरधर गोपाल, पंकज आदि थे।

Share it
Top