Home » उत्तर प्रदेश » श्रीकृष्ण राधारानी सेवा ट्रस्ट ने कराए 8 जोड़ों के विवाह

श्रीकृष्ण राधारानी सेवा ट्रस्ट ने कराए 8 जोड़ों के विवाह

👤 admin 4 | Updated on:22 May 2017 4:15 PM GMT

श्रीकृष्ण राधारानी सेवा ट्रस्ट ने कराए 8 जोड़ों के विवाह

Share Post

छाता, ब्यूरो। नगर की बांबी वाटिका में श्रीकृष्ण राधारानी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में गरीब, असहाय लड़के लड़की 8 जोड़ो का निशुल्क विवाह कराया गया। मुख्यअतिथि समाजसेवी चन्द्रप्रकाश उर्फ बांबी भईया ने आं"ाs जोडो को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे आयोजन उधोगपति एवं समाजसेवियों को गरीब, असहाय लोगो की सहायता करनी चाहिए।

ट्रस्ट के अध्यक्ष गोकुलचंद शर्मा ने बताया कि यह चतुर्थ सर्व धर्म जातीय विवाह सम्मेलन कराया गया है। जिसमें छाता नगर के सींगू थोक निवासी चौधरी वीरेन्द सिंह का पलवल की सुमन से, विसम्भरा के "ाकुर, एटा के नट, षेरगढ, बरहरा के बघेल, भढोकर, बल्लभगढ, कादौना के जाटव युवक युवतियों का विवाह संम्पन्न कराया गया है। जिसमे सभी जोड़ो को घेरलू सामान, वस्त्र एवं आवश्यक आभूषण एवं उत्तम भोजन कराया गया। वारात नइdर्र तहसील से चढाई होकर बैण्डवाजों के साथ गोवर्धन रोड स्थित बाबी वाटिका धूमधाम से पहुचीं। इस मौके पर कोशाध्यक्ष रूपचंद शर्मा, सचिव वैष्णवी शर्मा, संग"न मंत्री देवीराम शर्मा, उपाध्क्ष ममता शर्मा, अनुज पंडित, पूरन सिंह, भाजपा नेता के. के. पा"क एडवोकेट, कलकल, राज, राहुल, समरजीत, घनष्याम, वेद, हरिओम मैम्बर, राजेष गुप्ता, डिगम्बर सिंह, मोहनश्याम चौधरी आदि मौजूद थे।

Share it
Top