Home » उत्तर प्रदेश » पल्सर सवार बदमाशों ने लूटे 30 हजार रुपए

पल्सर सवार बदमाशों ने लूटे 30 हजार रुपए

👤 admin 4 | Updated on:22 May 2017 4:16 PM GMT

पल्सर सवार बदमाशों ने लूटे 30 हजार रुपए

Share Post

रोहन सिंह

गोवर्धन। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा राधाकुंड से एसबीआई बैंक से रूपये निकालकर लौट रहे महिला-पुरूष से पल्सर सवार बदमाशों ने बसौंती-जिखिन गांव के रास्ते पर तमंचे की नोंक पर लूट कर दी। लूट के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले को लेकर बैंक के सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाई। लूट के बाद पीड़ित ने गांव के ही व्यक्ति पर रंजिशन लूट कराने का आरोप लगाया है।

घटनाक्रम के अनुसार सोमवार को करीब 1 बजे जिखिनगांव निवासी लालसिंह पुत्र ओमप्रकाश अपने छोटे भाई इन्दल की पत्नी भूरी देवी के साथ खाते से 30 हजार रूपये राधाकुंड की भारतीय स्टेट बैंक शाखा से निकालकर बाइक से लौट रहा था कि अचानक बसौंती से जिखिनगांव वाले रास्ते पर पीछे से पल्सर बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे और लालसिंह की बाइक रूकवाकर एक्सीडेंट करने की बात कही। जैसे ही लाल सिंह ने बाइक रोकी तो पल्सर पर सवार बदमाशों ने तमंचे से एक हवाई फायर "sक दिया और बैंक से निकाले डिग्गी में रखे 30 हजार रूपये निकाल लिये। वहीं आरोप है कि बदमाशों द्वारा दूसरे किये गये फायर से लाल सिंह के छर्रे लगे हैं। इस पर पुलिस ने लाल सिंह को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। पूरी घटना को लेकर पुलिस जांच करने में जुटी है। पीड़ित लाल सिंह व उसके छोटे भाई की पत्नी ने गांव के ही व्यक्ति पर लूट कराने का आरोप लगाया है। राधाकुंड चौकी प्रभारी सुभाष बालियान ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखकर घटपाम से जुड़े सुरागों की भी जानकारी ली। जिसमें पीड़ित ने बैंक से करीब 12 बजे 30 हजार रूपये सौ-सौ के नोट के रूप में निकाले। बदमाशों की हरकत बैंक के पास कोई दिखाई नहीं दी।

Share it
Top