Home » उत्तर प्रदेश » विधायक हरीशंकर माहौर का हुआ स्वागत

विधायक हरीशंकर माहौर का हुआ स्वागत

👤 admin 4 | Updated on:22 May 2017 4:16 PM GMT

विधायक हरीशंकर माहौर का हुआ स्वागत

Share Post

हाथरस,(वीअ)। सासनी के गांव सिंघर्र में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन के दौरान आचार्य स्वामी सेवानंद जी महाराज ने डाकू अजामिल की कथा का रोचक वर्णन किया। कथा में उन्होंने साधुओं के मात्र दर्षन और उनका कहा मानकर भगवान के दर्ष नही नहीं अपितु मोक्ष प्राप्त किया।

कथा के दौरान आचार्य ने सुनाया कि डाकू अजामिल एक सीधा-साधा ब्राह्मण था। जो बाजार गया और एक वैष्या के जाल में फंस गया। अब तो उसने अपनी पत्नी को भी घर से निकाल दिया। वैष्या के खर्चे पूरे करने के लिए वह चोरी करते-करते नामचीन डाकू बन गया और एक दिन साधुओं के आने पर और उनके द्वारा पुत्र का नाम नारायण रखने पर उसे प्रभु दर्षन ही नहीं मोक्ष भी प्राप्त हुआ, इसलिए इस युग में श्रीमद्भागवत कथा ही मोक्ष का एक मात्र साधन है।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी विधायक हरीषंकर माहौर का जोषीला स्वागत रघुवीर प्रसाद नहलोई की अध्यक्षता में किया गया। श्री माहौर ने श्रीम्दभागवत कथा के दौरान दीप प्रज्वलित किया तथा भुवनेन्द्र सिंह व अन्य ग्रामीणों ने श्री माहौर को चांदी का मुकुट एवं साफा बांधकर पुश्पहार पहनाकर जोषीला स्वागत किया। श्री माहौर ने कहा कि जो प्यार जनता ने उन्हें दिया हैं वह एक कर्ज है। इस कर्ज को विकास की गंगा वहाकर वह सूद सहित लौटाने का प्रयास कर रहे हैं। किसी भी समस्या के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले है। समाज के लिए वह सदैव समर्पित हैं। इस दौरान कैलाष चंद्र, पुश्पेन्द्र सिंह, शीलेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, चोब सिंह, तेजपाल, दर्याव सिंह, महेष कुमार, जितेन्द्र सिंह, गिरीष वार्श्णेय, मदन फौजी आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन भुवनेन्द्र सिंह ने किया।

Share it
Top