Home » उत्तर प्रदेश » आलाकमान अधिकारियों ने संभाली जिले की कमान

आलाकमान अधिकारियों ने संभाली जिले की कमान

👤 admin 4 | Updated on:22 May 2017 4:17 PM GMT

आलाकमान अधिकारियों ने संभाली जिले की कमान

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। सूबे में निजाम बदलने के बाद सत्ता में आयी भाजपा सरकार का सबसे अधिक फोकस बुन्देलखण्ड पर है। बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों में कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा व बढक्वते अपराधों पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण रखने के लिए अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गये हैं।

योगी सरकार ने बुन्देलखण्ड के पिछड़े जनपद ललितपुर में युवा अधिकारियों को तरजीह दी है। इसमें नवागत जिलाधिकारी अपनी विकास कार्यों के लिए नई सोच व काम के तजुर्बे से ललितपुर की सूरत बदलने की कवायद कर रहे हैं तो वहीं युवा पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल जो कि बुन्देलखण्ड में दूसरी बार तैनाती पर ललितपुर पहुंचे हैं, वह भी कानून व्यवस्था को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए विभागीय ढांचे को मजबूत करने की दिशा में आगे बढक्वे। विगत दो दिनों में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ललितपुर में अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया है। आज पहले दिन दोनों अधिकारियों ने जिले के प्रिन्ट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों से औपचारिक मुलाकात की।

सर्वप्रथम नवागत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं वाले विकास कार्यों को कागजी घोड़ों में नहीं धरातल पर दौड़ते हुये देखना चाहते हैं की बात कही। डीएम ने स्पष्ट किया कि वह वातानुकूलित (एयर कंडीशनर) में उन्हें बैठने की आदत नहीं है। कहा कि वह कोशिश करेंगे कि कम से कम समय में आवश्यक मीटिंग करेंगे और अधिक से अधिक समय निरीक्षण, लोगों की समस्याओं के निराकरण एवं विकास कार्यों का मौके पर जाकर धरातलीय हकीकत देखेंगे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का कोई भी मामला संज्ञान आने पर त्वरित जांच कर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर उनका विशेष फोकस रहेगा। गांव में स्वच्छता पर अधिक ध्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही शहर सहित विभागों में भी स्वच्छता बनी रहे इस पर भी ध्यान दिया जायेगा।

ताकि दूर से ही ललितपुर का प्रत्येक गांव देखने में भी सुन्दर व स्वच्छ लगे।

उन्होंने विकास कार्यों की जमीनी पड़ताल कराये जाने को लेकर कहा कि वह कागजी घोड़ों को दौड़ाने पर विश्वास नहीं रखते, वह स्वयं कभी भी किसी भी योजना का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और कमियां पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। डीएम से पत्रकारों ने शहर के मुख्य मार्ग शाही रोड नदीपार से लेकर स्टेशन व सदर कांटा से नवीन गल्ला मण्डी तक सड़क गड्ढा युक्प होने की बात कही, जिस पर डीएम ने कहा कि जल्द ही यह सड़पें गड्ढक्वा मुक्प दिखायी पड़ेंगी।

डीएम ने पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुये इस दिशा में भी अग्रिम कार्यवाही किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित जनसुनवाई के समय सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यालय के दरबाजे खुले रहेंगे।

इसके अलावा भी आने वाले लोगों के लिए अलग से समस्याओं को सुना जायेगा। डीएम ने अवैध कच्ची शराब, अवैध खनन को लेकर भी एक्शन प्लान बनाने की बात कही। इस दौरान डीएम मानवेन्द्र सिंह के साथ अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह मौजूद रहे। इधर नवागत पुलिस अधीक्षक सुलतान ताज पाटिल ने महकमे में कार्यभार संभालते हुये पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से औपचारिक मुलाकात की।

इस दौरान नवागत एसपी ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पत्रकारों से जमीनी स्तर की जानकारी हांसिल की। पत्रकारों ने एसपी को अवगत कराया कि शहर ललितपुर में विगत दिनों पहले व्यापक स्तर पर चल रहे एक सेक्स रेकिट का खुलासा हुआ था। पत्रकारों ने एसपी को बताया कि सेक्स रेकिट मामले में पुलिस द्वारा जबरन लोगों को परेशान कर अवैध वसूली की जा रही है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए शहर के नामचीन लोगों की पहचान उजागर कर प्रताड़ित भी किया जा रहा है। इस पर एसपी ने कहा कि सेक्स रेकिट मामले की नये सिरे से जांच करायी जायेगी और अवैध वसूली की शिकायतों पर भी गंभीरता से जांच की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत प्रतिक्रियायें करने वालों को चिह्नित कर समूह नियंत्रक (ग्रुप एडमिन) पर भी आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी। कहा कि कोई भी सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट न करें, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही हर हाल में की जायेगी। जनपद ललितपुर अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री के लिए प्रख्यात हो चला है। अवैध शराब के मामले में 30 अप्रैल 2017 को दविश देने गये दरोगा पर भी जानलेवा हमला किया गया था, जिसका मामला आज तक दर्ज नहीं किया जा सका है। विभागीय अधिकारियों की सुरक्षा भी नहीं तो आमजन की क्या होगी। इस पर एसपी ने कहा कि मामले की जांच कराते हुये कार्यवाही की जायेगी। एसपी ने कहा कि जनता की समस्याओं को उनके सम्बन्धित थाने में ही निस्तारण किया जायेगा, ताकि लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर मुख्यालय न आना पड़े। इसके साथ ही एसपी ने अपने कार्यकाल के बारे में भी जानकारियां दीं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी व प्रतिसार निरीक्षक भी मौजूद रहे।

Share it
Top