Home » उत्तर प्रदेश » अपराध नियंत्रण पर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश

अपराध नियंत्रण पर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश

👤 admin 4 | Updated on:22 May 2017 4:18 PM GMT

अपराध नियंत्रण पर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश

Share Post

रवि सक्सेना

बरेली। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली का दौरा कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिस-जिस स्थान पर मुख्यमंत्री को आना था, वहां अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति रही। फरियाद की आस में खडी जनता को मुख्यमंत्री से दूर रखा गया। सड़कों को दूर-दूर तक बंद कर दिया गया था। मीडियाकर्मियों को भी दूर रखा गया। यह तक की सर्किट हाउस में देर से पहुँचे भाजपा नेताओं को भी अंदर नहीं जाने दिया। मुख्यमंत्री ने विकास भवन सभागार में बरेली के साथ बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की।

समीक्षा बै"क में इन क्षेत्रों के सभी विधायक मौजूद रहे। तीन घंटे से अधिक समय तक चली बै"क में सीएम ने कानून व्यवस्था भ्रष्टाचारमुक्त फ्रशासन, अपराधमुक्त व्यवस्था व जन सामान्य में शासन-फ्रशासन के विश्वास बढ़ाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बै"क के दौरान अपराध नियंत्रण पर विशेष जोर देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फ्रदेश में कानून का राज्य चाहिए। माफिया चिन्हित हों, अवैध खनन, पशु तस्करी, महिला अपराध, लूट-डकैती इन घटनाओं में सख्त कार्रवाई हो। गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर लगाए जाएं। भागे हुए अपराधियों पर ईनाम घोषित कर कार्रवाई करें। जनता का विश्वास जगाने के लिए फ्रातः 9 बजे से 11 बजे तक थानाध्यक्ष, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार अपने ऑफिस में बै"कर समस्याएं सुनें और उनका निस्तारण करें। सीएम ने कहा कि फ्रशासन को काम करने के लिए फ्री हैण्ड छोड़ा है, फिर भी रिजल्ट नहीं दिखा तो कार्रवाई होगी। सायंकाल बाजारों में पुलिस अधीक्षक पैदल गश्त करें। इससे लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगेगा और अपराधियों में खौफ पैदा होगा। पुलिस जितनी सािढय होगी, जघन्य अपराध उतना कम होगा। सनसनीखेज घटना पर अधिकारी तत्काल पहुंचें। सही तथ्य सामने आए, मीडिया को सही जानकारी दें।

सीएम ने कहा तहसील दिवस को सम्पूर्ण समाधान दिवस बनाएं। फ्रतिदिन औसतन 5 से 6 हजार लोग उन्हें अपनी समस्या बताते हैं। तहसील व थाना दिवस फ्रभावी रूप से कार्य करेंगे तो लोग ऊपर लखनऊ नहीं जाएंगे। अपराधों में जो पुलिसकर्मी लिप्त पाया जायेगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा में बरेली की खराब स्थिति पर असंतोष जताया। उन्होंने बरेली के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को दो माह में ािढयान्वित करने के निर्देश दिए। अमृत योजना में स्मार्ट सिटी की समीक्षा की और फ्रभावी रूप से ािढयान्वयन के निर्देश दिए।

समस्त विभागों में "sके हेतु ई-टेंडरिंग अनिवार्य रूप से लागू हो। दागी फर्मों, माफिया-अपराधियों को "sके से दूर रखें। बै"क में सिविल एन्क्लेव, मेगाफेड पार्क, लालफाटक ओवर ब्रिज, भारत सरकार की विभिन्न परियोजनाओं, पुरानी जेल के स्ट्रक्चर को उपयोग करने पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Share it
Top