Home » उत्तर प्रदेश » अनियमितताओं को लेकर जिला अस्पताल में रालोद का धरना प्रदर्शन

अनियमितताओं को लेकर जिला अस्पताल में रालोद का धरना प्रदर्शन

👤 admin 4 | Updated on:23 May 2017 4:23 PM GMT

अनियमितताओं को लेकर जिला अस्पताल में रालोद का धरना प्रदर्शन

Share Post

मधुसूदन शर्मा

मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार जिला अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर सीएमएस कार्यालय के सामने धरना दिया। नेताओं ने सराफा कांड में घायलों के साथ सही बर्ताव न किए जाने का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डॉक्टरों का घेराव किया और धरना भी दिया। इस घेराव प्रदर्शन में रालोद के नेता मौजूद रहे। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को देकर मंत्री श्रीकांत शर्मा के इस्तीफे की मांग की गई।मंगलवार को करीब ग्यारह बजे रालोद कार्यकर्ता वरिष्" नेता कुंवर नरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह भरंगर के नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएमएस कार्यालय पहुंचे। यहां सभी जमीन पर धरना देकर बै" गए और सराफा कांड के दिन अस्पताल में बरती गई डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही पर आाढाsश जताया। रालोद नेताओं ने सीएमएस का घेराव करते हुए घटना वाले दिन मृतक मेघ अग्रवाल और विकास अग्रवाल के साथ दो घायलों को भी मोरचरी में बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए गुस्सा जाहिर किया। रालोद नेताओं का कहना था कि पीड़ितों के परिजनों ने जबरन दरवाजा खोलकर चारों को निकाला। शासन द्वारा दी गई लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त एंबुलेंस उस समय गायब थी। आ" सूत्रीय ज्ञापन में रालोद के वरिष्" नेता ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि मथुरा में दो व्यापारियों की हत्या और चार लोगों के घायल होने के बाद जब ये लोग जिला अस्पताल पंहुचे तो जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही खुलेआम देखी गयी। कोई डॉक्टर यहां मौजूद नहीं था। मृतकों के साथ घायलों को भी मोरचरी में बंद कर दिया गया। जब दोनों पीड़ित परिजन आये तो उन्हें होश नहीं था। दरवाजा खोलकर चारों को निकाला गया। यहां एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं है। शोर करने पर एक टूटी सी ऐंबुलस आयी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Share it
Top