Home » उत्तर प्रदेश » राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करना हमारा कर्तव्य : डीएम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करना हमारा कर्तव्य : डीएम

👤 admin 4 | Updated on:23 May 2017 4:23 PM GMT

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करना हमारा कर्तव्य : डीएम

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों को दिलायी स्वच्छता की शपथ

डीएम ने पहली बैठक में स्वयं सेवकों को कराया स्वच्छता अभियान से अवगत

ललितपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा कोर के स्वयं सेवकों की बैठक जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी युवा स्वयं सेवकों से परिचय प्राप्त कर सभी के लिए स्वच्छता की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने स्वयं सेवकों से कहा कि सभी स्वयं सेवक आज यहां से स्वच्छता की शपथ लेकर अपने-अपने ब्लाकों में जाकर ग्रामीण युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। हमें ललितपुर जनपद के प्रत्येक ग्राम को सभी के सहयोग से मॉडल बनाना है। ताकि लोग ललितपुर जनपद का अनुशरण कर सपें। हम सभी लोग अपने घरों की नालियों की घर के बाहर की एवं अपने-अपने कार्यालयों की एवं ग्राम पंचायत व सार्वजनिक स्थलों की सफाई करना है। हमें गांव के प्रत्येक नागरिक को जागरूक कर स्वच्छता का संदेश देना है। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी। गांधीजी ने गुलामी की जंजीर को तोडक्वकर माँ भारती को आजाद कराया था, अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें और कहें कि मैं शपथ लेता हूँ कि स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा, उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घण्टे यानि हर सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गन्दगी करूंगा न किसी को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मोहल्ले से मेरे गांव से मेरे कार्य स्थल से शुरूआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और नहीं होने देते। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली में स्वच्छ भारत का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य 100 व्यक्पियों से भी करवारूंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घण्टे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढक्वाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक अतुल द्विवेदी ने युवाओं को नेयुके की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। संचालन लेखाकार अरविंद संज्ञा ने किया। इस दौरान सुनील परिहार, अंशुल परिहार, ऋषि दुबे, भगत सिंह, दयाराम, सौरभ रजक, धीरज कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह, विनय मिश्रा, शुभम गिरी, सतीश सिंह, अनिल पस्तोर आदि मौजूद रहे।

Share it
Top