Home » उत्तर प्रदेश » एडीएम ने किया वाटर ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट का औचक निरीक्षण

एडीएम ने किया वाटर ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट का औचक निरीक्षण

👤 admin 4 | Updated on:24 May 2017 4:11 PM GMT

एडीएम ने किया वाटर ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट का औचक निरीक्षण

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बनाये रखने के उद्देश्य से बुधवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के आदेश पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह तालाबपुरा डोंडाघाट स्थित जल संस्थान कार्यालय जा पहुंचे। यहां एडीएम ने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट का बारीकी से निरीक्षण किया तो वहीं पेयजल योजनाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि शहजाद नदी का पानी सूखने की दशा में ग्रामीण अंचलों में टैंकरों से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। जल संस्थान पहुंचे एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह ने सर्वप्रथम नगरीय पेयजल योजना व बांसी ग्रामीण पेयजल योजना का निरीक्षण किया। एडीएम ने बांसी ग्रामीण पेयजल योजना का निरीक्षण करते हुये सबसे पहले वाटर फिल्टर व ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट का निरीक्षण किया, साथ ही इन्टेक बेल को भी देखा।

यहां से एडीएम के नेतृत्व में पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए सेम्पल लिया गया। मौके पर जहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी तो वहीं पानी में ब्लीचिंग पाउडर की गुणवत्ता भी जांची गयी, जो कि मानक के अनुरूप पायी गयी। पानी की गुणवत्ता का अवलोकन कराते हुये अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने एडीएम को अवगत कराया कि बांसी ग्रामीण पेयजल योजना से लखनपुरा, कल्यानपुरा, मुहारा गांव को पेयजल आपूर्ति की जाती है।

शहजाद नदी में इन गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए कुछ दिनों तक का पानी और शेष है। एडीएम ने बताया कि नदी में पानी सूखते ही टेंकरों से पेयजल आपूर्ति की जायेगी। बताते चलें कि पिछले वर्ष इन दिनों नदी में पानी सूख चुका था, तब टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की गयी थी।

Share it
Top