Home » उत्तर प्रदेश » डीएम ने किया निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण

डीएम ने किया निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 4:50 PM GMT

डीएम ने किया निर्माणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण

Share Post

कासगंज, बच्चन/विक्रम। जिलाधिकारी आर0पी0सिंह ने यहां सोरों रोड पर ग्राम मामों स्थित 25 करोड़ 64 लाख की लागत से निर्माणाधीन जिला अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देष दिये कि इस नवनिर्मित जिला अस्पताल में मरीजों को सभी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। जो भी कार्य अधूरे हैं, षीघ्रता से उन्हें पूरा करायें। भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर ओपीडी, इमरजेंसी सुविधा सहित सभी आवष्यक सुविधायें पूर्ण कराकर 25 जून तक स्वास्थ्य विभाग को हैण्डओवर करायें। जिससे मरीजों को चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध हो सकें और उन्हें इधर उधर न भटकना पड़े।

उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में लेबर बढ़ा कर फिनिषिंग का कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाये। कोई भी ढिलाई नहीं होना चाहिये, गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। विद्युत कनेक्षन षीघ्र करा दिया जायेगा। उन्होंने सीएमओ को निर्देष दिये कि जिला अस्पताल की जो भी जरूरी सुविधायें पूर्ण करानी हैं, निर्माण एजेंसी को लिखकर दे दें, जिससे कार्य 25 जून से पूर्व पूर्ण हो जाये। जिलाधिकारी आर0पी0 सिंह ने निरीक्षण के दौरान सीटी स्कैन रूम, आपरेषन रूम, ओपीडी, महिला पुरूश वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, एक्सरे रूम, सर्विस ब्लाक, स्टोर, लैब सहित संपूर्ण परिसर तथा पोस्ट मार्टम हाउस को देखा। अस्पताल का मुख्य भवन पूर्ण हो चुका है। अन्दर फिनिषिंग तथा रंगाई पुताई का कार्य जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रंगजी द्विवेदी एवं निर्माण इकाई सीएनडीएस के अभियंता ने बताया कि अधूरे कार्यों को षीघ्रता से पूर्ण करने के लिये षासन को रिवाइज एस्टीमेट भेजा जा चुका है।

Share it
Top