Home » उत्तर प्रदेश » नागरिकों को बेहतर स्वास्थ सेवा फ्रदान करने के लिए तत्पर है सरकार : ब्रजेश

नागरिकों को बेहतर स्वास्थ सेवा फ्रदान करने के लिए तत्पर है सरकार : ब्रजेश

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:07 PM GMT

नागरिकों को बेहतर स्वास्थ सेवा फ्रदान करने के लिए तत्पर है सरकार : ब्रजेश

Share Post

रवि सक्सेना

बरेली। उफ्र के विधायी एंव न्याय मंत्री ब्रजेश पा"क ने महिला जिला चिकित्सालय में मस्तिष्क ज्वर की बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। मंत्री ब्रजेश पा"क के समक्ष कई बच्चो को टीका लगाया गया । श्री पा"क ने कहा कि सरकार हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवा फ्रदान करने हेतु कृत संकल्पित है। मस्तिष्क ज्वर की बीमारी बच्चो में मौत व मानसिक विकलांगता होने की सम्भावना रहती है। यह क्यूलेक्स मच्छर से होती है। पूर्व वर्षो में इसमें मौते होना संशय में आता है। ब्रजेश पा"क ने कहा योगी जी की विशेष फ्रेरणा से इस बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है यह आज 25 मई से फ्रारम्भ होगा और 11 जून तक चलेगा। विधायी एंव न्याय मंत्री ने कहा बरेली में टीकाकरण से छूटे 89918 बच्चे जो 1 से 15 वर्ष के बीच की आयु वर्ग के है उन सभी को इस अभियान के दौरान टीका लगाया जायेगा ताकि मस्तिष्क ज्वर से किसी बच्चे की मौत न हो। बच्चे देश का भविष्य है। इनका स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए फ्रदेश सरकार फ्रयासरत है। इस टीकाकारण के लिए जनपद में फ्रतिदिन 424 टीमें कार्य करेंगी जो गॉव, मलिन बस्तियो, ईट भठ्ठी पर कार्य करने वाले परिवारो आदि सब जगह जाकर छूटे बच्चो का टीकाकरण करेगी। बच्चे चिन्हिंकित किये जा चुके है। इस अवसर पर नगर विधायक डा0 अरुण कुमार, जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवल, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share it
Top