Home » उत्तर प्रदेश » दून के डॉ. बीकेएस संजय को चीन में ग्लोबल फुट एण्ड एन्किल में आमंत्रित किया गया

दून के डॉ. बीकेएस संजय को चीन में ग्लोबल फुट एण्ड एन्किल में आमंत्रित किया गया

👤 admin3 | Updated on:25 May 2017 5:27 PM GMT

दून के डॉ. बीकेएस संजय को चीन में ग्लोबल फुट एण्ड एन्किल में आमंत्रित किया गया

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। विद्या दान किसी भी व्यक्ति के लिए एक बड़ा दान होता है। अपने अनुभव और ज्ञान को बाँटने के लिए संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर देहरादून के गिनीज एवं लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर ऑर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डॉ. बी. के. एस. संजय को चीन के षहर चॉगचींग में आयोजित ग्लोबल फुट एण्ड एन्किल में आमंत्रित किया गया है। इस कान्फ्रेंस में डॉ0 संजय ने पैरों से जुड़ी जटिल समस्याओं के बारे में वहाँ पर आये हुए लोगों को सम्बोधित करेंगे। डॉ0 संजय का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को पैरों पर भी उतना ही महत्व देना चाहिए, जितना कि हम ह्रदय और फेफडों को देते है। अपने देष में पैरों के टेकी समस्या जैसेः पोलियो, सी.पी. तथा सी.टी..वी. एवं फ्रैक्चर के कारण ही होते है। डॉ0 संजय का कहना है कि अपने देष में टेपैरों के इलाज में देर करना तथा इलाज के बावजूद भी पैरों का पूरी तरह से सीधे न होना तथा एक बार सीधे होने के बाद फिर टेहो जाना एक गंभीर समस्या है। जिसका सीधा कारण अपने देष की सामाजिक, आर्थिक तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से है। डॉ0 संजय का कहना है कि बचपन में तो इन टेपैरों को प्लास्टर या स्पिलिन्ट से सीधा किया जा सकता है। लेकिन जब टेका इलाज व्यस्कों में कराया जाता है।

तब इनको ऑपरेषन के अलावा "rक नहीं किया जा सकता। हमारे देष में इस ऑपरेषन को बदेने की आवष्यकता है जिससे हम काफी हद तक मरीज की टेहड्डियों को "rक कर सकते हैं। जिससे ये लोग आत्मनिर्भर बनकर देष की उन्नति में अपना योगदान दे सकते हैं। क्योंकि देष का विकास तभी संभव है जब देष के ज्यादा-से-ज्यादा नागरिक देष के लिए काम करने में सक्षम हेंगे।

डॉ0 संजय का मानना है कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज को जन्म देते हैं। किसी भी तरह की विकलांगता न केवल व्यक्ति के संपूर्ण षारीरिक विकास को रोकती है बल्कि उसके तथा देष के आर्थिक विकास को भी रोकती है। ऐसे में मेरा मानना तो यह है कि यदि बच्चे किसी भी कारण विकलांग हों तो उनका इलाज जल्दी से जल्दी कराना चाहिए। क्योंकि उनका मानता हूँ कि पौधे ही सीधे किए जाते हैं पेड़ नहीं। स्वस्थ षरीर ही वास्तविक धन है न की अन्य तरह की धन दौलत। आदमी की पूरी क्षमता का विकास एवं उसका उपयोग तभी संभव है जब वह षारीरिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ हो। इस षोध के सहयोगी डॉ0 गौरव संजय का कहना है कि ऐसी स्थिति में इलिज़ारॉब फिक्सेटर बहुत कामयाब ऑपरेषन है। इलिज़ारॉब फिक्सेटर द्वारा टेको सीधा करना एक आसान, सस्ता, अच्छा एवं सुलभ प्रक्रिया है।

Share it
Top