Home » दुनिया » ब्रिटेन ने खतरे को उच्चतम स्तर तक बढ़ाया

ब्रिटेन ने खतरे को उच्चतम स्तर तक बढ़ाया

👤 admin5 | Updated on:24 May 2017 5:06 PM GMT

ब्रिटेन ने खतरे को उच्चतम स्तर तक बढ़ाया

Share Post

लंदन, (भाषा)। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज मे ने कहा है कि ब्रिटेन में आतंकवाद के खतरे को ``उच्चतम'' स्तर तक बढ़ा दिया है और सरकार सड़कों पर सेना उतारने की तैयारी कर रही है। जिसका मतलब है कि मैनचेस्टर में पॉप कॉन्सर्ट में आतंकवादी हमले के बाद देश में किसी दूसरे आतंकवादी हमले की आशंका है। सोमवार रात हुए इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई और 59 घायल हो गए।

टेरीजा ने 2007 से अब तक पहली बार खतरे के स्तर को गंभीर से गंभीरतम किया। उन्होंने कहा किसोमवार को मैनचेस्टर में हुए आत्मघाती हमले के बारे में सुरक्षा बल इस बात की आशंका से इंकार नहीं कर सके कि इस आत्मघाती हमले को सलमान अबेदी ने अकेले अंजाम दिया होगा, और इसी के बाद यह निर्णय लिया गया। खतरे के स्तर को बढ़ाने का मतलब किसी और आतंकवादी हमले की आशंका है और प्रमुख स्थलों को सुरक्षित रखने के लिए सेना की तैनाती की जाएगी। सरकार की आपातकालीन प्रतिक्रिया कोबरा समिति की बै"क के बाद प्रधानमंत्री टेरीजा ने कल देर रात एक लाइव संबोधन में कहा
, ``यह आशंका है, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इस हमले में लोगों का बड़ा समूह जुड़ा हुआ है।''प्रधानमंत्री का यह बयान 22 वर्षीय लीबियाई मूल के अबेदी के हमले के षडयंत्रकर्ता के रूप में पहचान के बाद आया है। मंगलवार रात राष्ट्र को अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ``खतरे के स्तर में बदलाव का मतलब है कि पुलिस को अतिरिक्त संसाधन और सहायता मुहैया कराई जाएगी क्योंकि वह हमारी सुरक्षा के लिए काम करते हैं।
''उन्होंने कहा, ``ज्वांइट टैरेरिजम एनालिसिस सेंटर के निर्णय के तहत पुलिस ने अपने सशस्त्र अधिकारियों के सहयोग के लिए सशस्त्र सैन्य बलों को तैनात करने की मांग की है।'' इस कदम के तहत ब्रिटेन की सड़कों पर 5,000 सैनिक तक तैनात किए जाएंगे।खतरे की चुनौती को अत्यंत गंभीर स्तर पर पहली बार वर्ष 2006 में ट्रांसअटलांटिक एयरलाइनर को तरल बम से उड़ाने के षडयंत्र को रोकने के लिए बढ़ाया गया था। खतरे के स्तर को उसी साल फिर दोबारा उस समय बढ़ाया गया था जब पुलिस ने एक व्यक्ति को लंदन नाइटक्लब को बम से उड़ाने की कोशिश में पकड़ा था। आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है तथा और अधिक हमले करने की धमकी भी दी है। खुफिया एजेंसी का मानना है कि पॉप सिंगर एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में जिस डिवाइस में विस्फोट किया गया
, वह इतना परिष्कृत है कि अबेदी को इसके लिए या तो विदेश में प्रशिक्षण दिया गया था या फिर इस बम को एक तकनीशियन द्वारा बनाया गया था, जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मे ने कहा वह नहीं चाहती थीं कि जनता `अनुचित रूप से चिंतित' हों लेकिन खतरे के स्तर को बढ़ाना समझदारी भरा कदम है।

Share it
Top