Home » दुनिया » पाक को सबक सिखाने पर विचार कर रहा है भारत : अमेरिका

पाक को सबक सिखाने पर विचार कर रहा है भारत : अमेरिका

👤 admin 4 | Updated on:24 May 2017 6:20 PM GMT

पाक को सबक सिखाने पर विचार कर रहा है भारत : अमेरिका

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। भारत राजनयिक रूप से पाकिस्तान को अलग-थलग करने की दिशा में बढ़ने के साथ ही सीमा पार से जारी आतंकवाद को उसके कथित समर्थन को लेकर पड़ोसी देश के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी और रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विंसेंट स्टीवार्ट ने सीनेट की शक्तिशाली सशस्त्र समिति को विश्वव्यापी खतरों पर हुई सुनवाई के दौरान बताया
,
" भारत पाकिस्तान को राजनयिक रूप से अलग-थलग करने की दिशा में कदम उ"ा रहा है और साथ ही वह सीमा पार से जारी आतंकवाद को कथित समर्थन को लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के विकल्पों पर भी विचार कर रहा है।'' स्टीवार्ट के बयान से एक दिन पहले ही भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी "िकानों पर "दंडात्मक सैन्य हमला
'' किया था जिससे कुछ नुकसान होने की खबर है।

Share it
Top