Home » दुनिया » चीनी दावे वाले टापू के निकट पहुंचा अमेरिकी नौसेना का पोत

चीनी दावे वाले टापू के निकट पहुंचा अमेरिकी नौसेना का पोत

👤 admin5 | Updated on:25 May 2017 5:26 PM GMT

चीनी दावे वाले टापू के निकट पहुंचा अमेरिकी नौसेना का पोत

Share Post

वाशिंगटन, (भाषा)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दौरान पहली बार `नौवहन की स्वतंत्रता के अभियान के तहत' अमेरिका ने विवादित दक्षिण चीन सागर क्षेत्र के उस कृत्रिम द्वीप के निकट युद्धपोत भेजा है, जिस पर चीन अपना दावा जताता है। अमेरिका का यह कदम चीन को भड़का सकता है।लक्षित मिसाइल विध्वंसक यूएसएस देवे ने मिस्चीफ टापू के 20 किलोमीटर के दायरे में गश्त लगाई है। यह टापू स्प्रैटली द्वीपसमूह का हिस्सा है, जिस पर कई देशों का दावा है। इन देशों में चीन भी शामिल है। यह अभ्यास अक्तूबर के बाद पहली बार किया गया है। पेंटागन के प्रवक्ता जेफ डेविस ने कहा, ``हम एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नियमित आधार पर संचालन करते हैं, जिसमें दक्षिण चीन सागर भी शामिल है और हम इसका संचालन अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार करते हैं।''

उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए बयान में कहा कि गश्ती किसी भी एक देश को लेकर नहीं है और न ही यह किसी एक जलक्षेत्र को लेकर है।द हिल की खबर के मुताबिक `नौवहन की स्वतंत्रता' का अभियान अमेरिका की ओर से दिया जाने वाले ऐसा संकेत है, जिसके जरिए वह अहम समुदी मार्गों को खुला रखने के अपने इरादे को जाहिर करता है। खबर में कहा गया है, ``नौवहन की स्वतंत्रता से जुड़ी गश्त का संचालन करके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को एक ऐसे समय पर गुस्सा दिला रहे हैं, जब अमेरिका उत्तर कोरिया पर लगाम लगाने के लिए चीन से अधिक सहायता की मांग कर रहा है।''

इस समय चीन दक्षिण चीन सागर के लगभग पूरे क्षेत्र पर अपना दावा करता है लेकिन ताइवान, फिलीपीन, बुनेई, मलेशिया और वियतनाम भी इस क्षेत्र पर अपना दावा पेश करते हैं। इस महीने की शुरुआत में डेविस ने विदेशी पत्रकारों को बताया था कि नौवहन स्वतंत्रता अभियान अमेरिका द्वारा दुनिया भर में की जानेवाली नियमित गतिविधि है।

ां मिलेंगी। ट्रंप प्रशासन फिलहाल पेरिस समझौते की समीक्षा कर रहा है।

Share it
Top